उत्तराखंड लोक सेवा आयोग हरिद्वार द्वारा उपनिरीक्षक (नागरिक पुलिस /अभिसूचना) गुल्मनायक (पीएसी /आईआर बी) परीक्षा 2024 आयोजित, 827 परीक्षार्थीओ से 75 परीक्षार्थी अनुपस्थित

 

जनपद में रविवार को आयोजित होने वाली उत्तराखंड लोक सेवा आयोग हरिद्वार द्वारा आयोजित उपनिरीक्षक (नागरिक पुलिस /अभिसूचना) गुल्मनायक (पीएसी /आईआर बी) परीक्षा 2024 कुल 827 अभ्यर्थी की परीक्षा संपन्न तीन केदो में आयोजित होनी थी जिसमें से 75 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए।

इस दौरान जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी ने परीक्षा केदो का निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान पाया गया कि गंगोत्री गर्ब्याल जीजीआईसी पिथौरागढ़ में 288 परीक्षार्थी में से 23 अनुपस्थित , केएन यू उप्रेती इंटर कॉलेज पिथौरागढ़ में 384 परीक्षार्थी में से 42 अनुपस्थित एवं मिशन इंटर कॉलेज पिथौरागढ़ में 156 परीक्षार्थी में से 10 अनुपस्थित पाये गये।

zerogroundnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!