विवेकानन्द विचार मंच ने ‘राष्ट्रीय युवा दिवस’ के रूप में मनाया स्वामी विवेकानन्द जी का 162 वां जन्मदिवस

विवेकानन्द के विचार आज ज्यादा प्रासंगिक- आदेश चौहान

हरिद्वार। विवेकानन्द विचार मंच द्वारा स्वामी विवेकानन्द जी का 1 162 वां जन्म दिवस ‘राष्ट्रीय युवा दिवस’ के रूप में होटल फ्लोरा के सभागार स्वामी जी के विचारों को आत्मसात् करते हुए कार्यरूप में परिणित करने के संकल्प के साथ मनाया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पधारे रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने कहा कि, “विवेकानन्द जी के विचार पहले की अपेक्षा आज के समय में ज्यादा सार्थक और प्रासंगिक है। ऐसे समय में जब पूरे विश्व में अशांति व असुरक्षा का वातावरण है, विश्व शांति की स्थापना के लिये पूरी दुनिया भारत की ओर केवल इसलिये देख रही है, कि भारत स्वामी जी के विचारों से परिपूर्ण है।”
मुख्य वक्ता के रुप में अपने विचार रखते हुए चिंतक, लेखिका एवं वरिष्ठ पत्रकार डा. राधिका नागरथ ने विवेकानन्द के सर्वधर्म समभाव और बसुधैव कुटुम्बकम् की भावना को रेखांकित करते हुए कहा कि, “सिर्फ अपने कल्याण के लिये सोचना व कार्यरत रहना पाप है और दूसरों के कल्याण की भावना रखना तथा उसके लिये कार्य करना ही सबसे बड़ा पुण्य है। यही कारण था कि, स्वामी जी ने किसी भी धर्म का विरोध किये बिना ही, सनातन धर्म की स्थापना व प्रचार-प्रसार के लिये कार्य किया। संस्था के महामंत्री डा. बलवीर तलवार ने कहा कि, “स्वामी जी के विचार केवल युवाओं ही नहीं बल्कि, पूरे वैश्विक जनमानस के लिये कल्याणकारी हैं और यही कारण है, कि भारत आज तेजी के साथ विश्वगुरु बनने की ओर अग्रसर है।”
कवि और साहित्यकार अरुण कुमार पाठक ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए विवेकानन्द जी के प्रमुख विचारों को उद्धरित करते हुए इस बात पर प्रसन्नता व्यक्त की, कि विवेकानन्द विचार मंच स्वामी जी के ‘नर सेवा-नारायण सेवा को कार्यान्वित करते हुए सतत आगे बढ़ रहा है।
कार्यक्रम का आरम्भ स्वामी विवेकानन्द जी के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलन, माल्यार्पण तथा पुष्पार्पण के बाद अरुण पाठक द्वारा सम्पन्न काराई गयी वैश्विक प्रार्थना के साथ हुआ। उपाध्यक्ष हरीश चन्द्र ने सभी आगन्तुकों का स्वागत किया, जबकि, कार्यक्रम के अंत में वैश्विक प्रार्थना महासचिव श्री जगदीश चन्द्र क्वात्रा ने कराई तथा संस्था के कार्यवाहक अध्यक्ष संजीव गुप्ता ने सभी अतिथियों का धन्यवाद किया।
इस अवसर पर संस्था की ओर से प्रतिवर्ष एक शैक्षणिक संस्थान को दी जाने वाली वर्ष भर की खाद्य सामग्री के प्रतीक के रूप में भेल, हरिद्वार के नगर प्रशासक को श्री संजीव गुप्ता ने ‘खिचड़ी’ भेंट की। वास्तविक रूप में इस खाद्य सामग्री को एक वाहन द्वारा बहुत शीघ्र गन्तव्य को रवाना किया जायेगा।
विशिष्ट अतिथि के रूप में शिवालिक नगर पालिका ने निवर्तमान अध्यक्ष राजीव शर्मा, डा. राधिका नागरथ, डा. नरेश मोहन, पत्रकार सुनील दत्त पांडे, संजीव गुप्ता, अरुण कुमार पाठक, जगदीश चन्द्र क्वात्रा, हरीश चन्द्र, शशिपाल भनोट, डा. बी. एस. कुशवाहा, डा. गौरव, संजय पंवार, ए. एस. भट्टी, रंजीत सिंह, ए.के. सनाढ्या , वीरेंद्र अग्रवाल, सुरेन्द्र सिंह नेहरा , श्याम ग्रोत्रा, वीना कौल आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

zerogroundnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!