****एलएमएनटीआरआई की बैठक शुरू, 22 राज्यों के 70 प्रतिनिधियों ने की शिरकत
हरिद्वार। लाजपत राय मेहरा न्यूरोथैरेपी एंड रिसर्च ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट के सिल्वर जुबली समारोह के सफल आयोजन के बाद पहली बैठक शनिवार, 22 फरवरी जम्मू यात्री भवन भूपतवाला हरिद्वार में शुरू हो गई है। इस बैठक में 22 राज्यों के 70 प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जीएसटी कमिश्नर, हिमाचल राकेश मिश्रा, आल इंडिया न्यूरोथैरेपिस्ट एसो. के प्रधान अजय गांधी, सचिव अजय कुशवाहा, कोषाध्यक्ष विरेन्द्र प्रसाद चौरसिया, एलएमएनटीआरआई के सचिव पुष्पक श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष सुमित महाजन ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर आल इंडिया न्यूरोथैरेपी के प्रधान अजय गांधी ने कहा कि हमारा उद्देश्य वैदिक चिकित्सा और न्यूरोथेरेपी को वैज्ञानिक तरीके से स्थापित करना और इसे वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाना है ।
न्यूरोथैरेपी चिकित्सा के व्यापक प्रचार प्रचार पर जोर दिया गया। इसके साथ ही न्यूरोथैरेपी चिकित्सा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले चिकित्सकों के लिए अनेक पुरस्कारों की घोषणा भी की गई।
इसी क्रम में गंभीर बीमारी का सफल इलाज करने पर जनक गांधी अवार्ड 10,000 रू, निर्मला अशोक भटीजा अवार्ड में पहले तीन स्थानों पर 5000रू, 4000रू और 3000रू का पुरस्कार देने की घोषणा की गई। डॉ कृष्ण मुर्ति अवार्ड 19000रू, स्वास्थ्य संजीवनी डिवाइन केयर में क्रम से 5100रू, 3100 रूऔर 2100 रू का पुरस्कार देने की
जिसमें कठिन से कठिन बीमारी का एक सफल इलाज करने पर पुष्पक श्रीवास्तव की ओर से संजीवनी न्यूरोथैरेपी ग्वालियर अवार्ड के तहत 5100 रू का नगद पुरस्कार दिया जाएगा। वहीं सुमित महाजन की ओर से तविस्का न्यूरोथैरेपी अधिकतम छात्रों को 5100 रू का पुरस्कार देने की घोषणा की गई है।
महासचिव पुष्पक श्रीवास्तव ने बताया कि एलएमएनटीआरटीआई के स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में सिल्वर जुबली महोत्सव-कार्यक्रम 24 से 26 जनवरी 2025 तक हरिद्वार उत्तराखंड के जम्मू यात्री भवन में आयोजित किया गया था।
इस कार्यक्रम में विभिन्न विश्वविद्यालयों और चिकित्सा संस्थानों से जुड़े
देश के 22 राज्यों से 380 डेलिगेट्स/विशेषज्ञों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम का समापन रविवार को होगा।
बैठक में जीएसटी कमिश्नर, हिमाचल राकेश मिश्रा, आल इंडिया न्यूरोथैरेपिस्ट एसो के प्रधान अजय गांधी, सचिव अजय कुशवाहा, कोषाध्यक्ष विरेन्द्र प्रसाद चौरसिया, एलएमएनटीआरआई के प्रधान रामगोपाल परिहार, उपाध्यक्ष नाग लक्ष्मी, सचिव पुष्पक श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष सुमित महाजन, प्रशांत शेंडगे, अमित शर्मा, रमेश शर्मा, अवधेश ठाकुर, सुशील, रंजीत सहित अन्य डेलीगेट्स शामिल रहे।