परमार्थ निकेतन शिविर में भारत में नाॅर्वे की राजदूत मे-एलिन स्टेनर और उनके पति का आगमन और किया संगम स्नान

प्रयागराज। परमार्थ निकेतन शिविर, प्रयागराज में विश्व के 25 देशों और 5 महाद्वीपों से आये श्रद्धालुओं ने पूज्य स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी, डॉ. ईशान शिवानंद जी और डा. साध्वी भगवती सरस्वती जी के पावन सान्निध्य में संगम में डुबकी लगाई। यह अद्वितीय दृश्य वैश्विक एकता, सद्भाव और समरसता का दिव्य दर्शन करा रहा है। महाकुम्भ महापर्व में भारत और विदेश से आए श्रद्धालुओं ने संगम में डुबकी लगाकर पुण्य अर्जित किया।

विश्व के लगभग 25 देशों से आये श्रद्धालुओं ने पूज्य स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी, डॉ. ईशान शिवानंद जी और डा साध्वी भगवती सरस्वती जी के पावन सान्निध्य में संगम में लगायी डुबकी

स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी के मार्गदर्शन में डॉ. ईशान शिवानंद जी, डा. साध्वी भगवती सरस्वती जी, भारत में नाॅर्वे की राजदूत मे-एलिन स्टेनर और उनके पति तथा मैक्सिको से आये विख्यात पर्यावरणविद् अबुएलो एंटोनियो ऑक्सटे और 5 पांच महाद्वीपों व 25 देशों से आये श्रद्धालुओं ने दिल्ली रेलवे स्टेशन में हुये हादसे में मोक्ष प्राप्त करने श्रद्धालुओं के नाम से डुबकी लगाकर अपनी भावाजंलि अर्पित की। स्वामी जी ने कहा कि वे दिव्य आत्मायें संगम में स्नान करने आयीं थी परन्तु स्नान नही कर पायी इसलिये उनकी आत्मा की शान्ति, सद्गति के लिये आज की डुबकी समर्पित हैं। प्रभु उन सभी दिव्यात्मों को अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करंे तथा उनके परिवारजनों को यह दुःख सहन करने की शक्ति, धैर्य व सामथ्र्य प्रदान करें।

  • एकता, सद्भाव व समरसता का दिया संदेेश
  • वैश्विक परिवार ने मानव श्रृंखला बनाकर संगम के तट से संगम का दिया संदेेश
  • दिल्ली रेलवे स्टेशन में हुये हादसे में मोक्ष प्राप्त करने श्रद्धालुओं के नाम से लगायी डुबकी, अर्पित की भावाजंलि और हजारों-हजारों श्रद्धालुओं ने मिलकर की विशेष प्रार्थना
  • भारत में नाॅर्वे की राजदूत मे-एलिन स्टेनर संगम में डुबकी लगाकर हुई गद्गद
  • संगम के तट पर विश्व के 25 देशों और पांच महाद्वीपों का अद्भुत संगम

अरैल परमार्थ निकेतन शिविर से अरैट घाट, संगम तट तक विश्वभर से आए श्रद्धालुओं ने एक मानव श्रृंखला बनाई, जो इस बात का प्रतीक है कि जब हम एकजुट होते हैं, तो दुनिया में कोई भी मुश्किल हमें तोड़ नहीं सकती। यह मानव श्रृंखला न केवल सांस्कृतिक विविधता का प्रतीक है बल्कि यह विश्व की एकता, शांति और सद्भाव का संदेश भी पूरे विश्व को दे रही है। सभी श्रद्धालुओं ने एक साथ मिलकर संगम का संदेश दिया कि हम सभी का जीवन एक दूसरे से जुड़ा हुआ है, और हम सब एक ही पृथ्वी के नागरिक हैं।

इस आयोजन में पांच महाद्वीपों से आए श्रद्धालुओं ने संगम में एकता और सामूहिक प्रार्थना का अद्भुत दृश्य प्रस्तुत किया। दुनिया के विभिन्न हिस्सों से आए श्रद्धालु एक साथ खड़े होकर भारत की धरती पर एक अभूतपूर्व सांस्कृतिक और आध्यात्मिक मिलन का हिस्सा बने।

यह आयोजन न केवल धार्मिक है, बल्कि सांस्कृतिक विविधताओं को सम्मान देने वाला और वैश्विक एकता को प्रोत्साहित करने वाला है। डॉ. ईशान शिवानंद जी ने इस अवसर पर कहा, पूज्य स्वामी जी के पावन सान्निध्य में आयोजित दिव्य स्नान और श्रद्धाजंलि प्रार्थना मानवता को समर्पित है।

हम सभी एक परिवार हैं, और जब हम एक साथ मिलकर कार्य करते हैं, तो हम विश्व को बेहतर बना सकते हैं।
साध्वी भगवती सरस्वती जी ने कहा कि हम सभी की संस्कृति, विश्वास और धर्म चाहे जो भी हो परन्तु हमें एक-दूसरे के प्रति सम्मान और प्रेम बनाए रखना चाहिए क्योंकि मानवता का वास्तविक उद्देश्य एक दूसरे के साथ प्रेम और सहिष्णुता के साथ जीना है।

संगम का यह पवित्र आयोजन न केवल श्रद्धा का प्रतीक है बल्कि यह एक वैश्विक परिवार की भावना का भी प्रतीक है।

zerogroundnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!