राष्ट्रीय सेवा योजना का शिविर आयोजन

RUDRAPUR NEWS सरदार भगत सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, रुद्रपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना की तीनों इकाइयों का एक दिवसीय शिविर महाविद्यालय क्रीड़ा प्रांगण में आयोजित किया गया। नशा मुक्त युवारू सशक्त भारत ‘ की थीम पर आयोजित इस एक दिवसीय शिविर में स्वयंसेवियों द्वारा श्रमदान, बौद्धिक गोष्ठी, पोस्टर प्रतियोगिता और भाषण प्रतियोगिता के माध्यम से प्रतिभाग किया गया । RUDRAPUR NEWS

RUDRAPUR NEWS एक दिवसीय शिविर का प्रारम्भ राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवियों द्वारा लक्ष्य गीत गायन से हुआ । इसके बाद राष्ट्रीय सेवा योजना के वरिष्ठ स्वयंसेवी कैलाश चौधरी द्वारा स्वयंसेवियों को योग ध्यान का प्रशिक्षण दिया गया और ध्यान कराया गया । इसके पश्चात शिविरार्थियों ने तीन टोलियों में विभक्त होकर श्रमदान कार्यक्रम के अन्तर्गत महाविद्यालय के क्रीड़ा प्रांगड़ को साफ सुथरा बनाया । श्रमदान कार्यक्रम की समाप्ति के उपरान्त पोस्टर और भाषण प्रतियोगिता का आयोजन हुआ । इस प्रतियोगिता में महाविद्यालय की मनोविज्ञान विभाग की प्रोफेसर दीपा वर्मा, समाजशास्त्र विभाग की प्रोफेसर हेमलता सैनी और प्रोफेसर रवीन्द्र कुमार सैनी ने निर्णायक मण्डल की भूमिका निभाई। RUDRAPUR NEWS

RUDRAPUR NEWS पोस्टर प्रतियोगिता में बी.ए. द्वितीय सेमेस्टर की छात्रा रश्मि गंगवार ने प्रथम स्थान तथा इसी कक्षा के श्याम सिंह ने द्वितीय तथा बी.ए. द्वितीय सेमेस्टर की सरिता बिष्ट और बी.ए. चतुर्थ सेमेस्टर के रोहित कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । इसी क्रम में भाषण प्रतियोगिता में बी.ए. चतुर्थ सेमेस्टर के छात्र शुवांशु बिष्ट ने प्रथम तथा बी.एस सी. चतुर्थ सेमेस्टर के कमल सिंह ने द्वितीय तथा बी.ए. द्वितीय सेमेस्टर की मानसी पाण्डेय तथा इसी कक्षा की कोमल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। RUDRAPUR NEWS

यह भी पढ़े:  बीडीओ बहादराबाद एवं डीपीएम ग्रामोत्थान के द्वारा Ayooh नेचुरल ऑर्गेनाइजेशन का भ्रमण सम्पन्न

इसके पश्चात एक दिवसीय शिविर की बौद्धिक गोष्ठी का प्रारम्भ हुआ । बौद्घिक गोष्ठी का संचालन बी.ए. चतुर्थ सेमेस्टर की छात्रा कामना सिंह और तथा बी.एससी. चतुर्थ सेमेस्टर के कमल सिंह ने किया। बौद्घिक गोष्ठी को संबोधित करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार उभान ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना एक ऐसा मंच है जिसके माध्यम से विद्यार्थियों के व्यक्तित्व का बहुमुखी विकास होता है। विद्यार्थियों को चाहिए कि वह राष्ट्रीय सेवा योजना के अपने शिविर के दौरान सभी तरह की गतिविधियों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लें।

बौद्धिक गोष्ठी को राजनीति विज्ञान की प्रोफेसर और महाविद्यालय की एंटी ड्रग कमेटी की संयोजक डॉ आशा राणा ने भी संबोधित किया। आपने स्वयंसेवियों को विस्तार से नशे के दुष्चक्र के बारे में बताया । आपने युवाओं का आह्वान किया कि वे नशे से दूर रहें ।राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रभारी डॉ.राजेश कुमार सिंह तथा कार्यक्रम अधिकारी डॉ.अलंकृता सिंह और डॉ.शिल्पी अग्रवाल ने भी स्वयंसेवियों को सम्बोधित किया ।

zerogroundnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!