गोपेश्वर : चमोली के योग प्रशिक्षितों ने सरकार सरकार के बुद्धि-शुद्धि के लिये गोपीनाथ मंदिर में हवन किया। प्रशिक्षित सरकार से विद्यालयी शिक्षा में योग को अनिवार्य विषय घोषित करने की मांग कर रहे हैं. योग प्रशिक्षित बेरोजगार संघ के अध्यक्ष संदीप शाह, प्रभारी सचिव शांति प्रसाद नौटियाल ने कहा कि सरकार एक ओर योग बूते भारत के विश्व गुरु बनने का दावा कर रही है। दूसरी ओर योग के प्रसार को लेकर किये जाने वाले कार्यों की अनदेखी कर रही है। कहा कि लम्बे समय से प्रशिक्षित सरकार से योग को अनिवार्य विषय घोषित करने की मांग की जा रही है। लेकिन सरकार मांग पर कोई सकारात्मक कार्रवाई नहीं कर रही है। जिसके चलते देहरादून विधानसभा परिसर से लेकर सभी जिलों में प्रशिक्षित आंदोलनरत है।
संगठन की ओर से आगामी 17 दिसम्बर को मांग को लेकर गोपेश्वर जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है। इस मौके पर संगठन की उपाध्यक्ष मंजूलता, मीडिया प्रभारी रोहित बिष्ट, रंजीता, संगीता, ललिता रौतेला, गायत्री, गीता, अमिता आदि मौजूद थे।