- बद्रीनाथ धाम में आज से शीतकाल के बंद होगा वेद ऋचाओं का वाचन बंद
बद्रीनाथ : बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होने की प्रक्रियाओं के तहत वीरवार से धाम में वेद ऋचाओं का वाचन बंद कर दिया गया है। अब आगामी 20 नवम्बर तक धाम में गुप्त मंत्रों से भगवान बदरी विशाल की पूजाएं सम्पन्न कराई जाएंगी।
बदरीनाथ धाम के कपाट आगामी 20 नवम्बर को शीतकाल के लिये बंद किये जाएंगे। जिसके तहत वीरवार को धाम में प्रतिदिन होने वाले वेद पाठ का वाचन बंद कर दिया गया है। यहां वीरवार को धर्माधिकारी व ब्राहमणों ने पूजा-अर्चना के बाद वेद पुस्तकों को बंद किया गया। जिसके बाद खड़क पुस्तकों की पूजा अर्चना कर पुस्तकों को गर्भ गृह में विराजमान किया गया। धर्माधिकारी भुवन चन्द्र उनियाल ने बताया की वेद ऋचाओं का वाचन बंद होने के बाद आगामी दो दिनों तक यहां भगवान की पूजा-अर्चना गुप्त मंत्रों द्वारा की जाएगी। वहीं शुक्रवार को माता लक्ष्मी को गर्भगृह में प्रवेश का न्यौता भेजा जाएगा और 19 नवम्बर को माता लक्ष्मी के गर्भगृह में प्रवेश के बाद विधि विधान से धाम के कपाट शीतकाल के लिये बंद कर दिये जाएंगे।