-
स्वास्थ्य विभाग ने कोविड केयर सेंटर और अन्य इंतजाम किए
-
बच्चों के बीमार होने पर उनके इलाज के भी किये इंतजाम
चमोली : कोरोना के नए वेरिएंट ऑमीक्रॉन की दस्तक के साथ ही जिले के स्वास्थ्य महकमे ने भी तैयारियां शुरु कर दी है। जँहा जिले में स्वास्थ्य विभाग ने जँहा 104 फीसदी लोगों को कोरोना की पहली और 81 फीसदी से अधिक लोगों को दूसरी डोज लगा ली है। वहीं कोरोना के संभावित खतरे को देखते हुए विभाग ने जिले के चिकित्सालयों में इंतजाम कर लिये हैं।
जिला अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. उमा रावत ने बताया कि जिले के सिमली और जोशीमठ में 50-50 बैड़ के कोविड केयर वार्ड तैयार किये गये हैं। वहीं भराड़ीसैंण में 705 और जिला चिकित्सालय में 85 बैड कोवडि केयर के लिये आरक्षित रखे गये हैं। इसके साथ ही आवश्यकता पड़ने पर जीएमवीएन कालेश्वर व पीपलकोटी में भी 30-30 बैड की व्यवस्था बनाई गई है। इसके साथ ही जिले में बच्चों के लिये 61 बेड की व्यवस्था की गई। वहीं जिला चिकित्सालय में 6 आईसीयू बैड, 8 हाई डिपेन्डेनसी यूनिट, 10 स्पेशल चाइल्ड यूनिट की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि जिले के सभी पीएचसी स्तर के चिकित्सालयों में आक्सीजन कंसनट्रेटर और सिलेंडर भी पर्याप्त मात्र में रखे गये हैं। जबकि जिला चिकित्सालय में 700 एलपीएम और कर्णप्रयाग चिकित्सालय में 250 एलपीएम क्षमता का आक्सीजन प्लांट संचालित किया जा रहा है। जबकि महिला बेस चिकित्सालय सिमली में 500 एलपीएम का आक्सीजन प्लांट संचालन के लिये तैयार है। उन्होंने बताया कि जिले में किसी प्रकार की समस्या से निपटने के लिये पुख्ता इंतजाम किये गये हैं।