गोपेश्वर : उत्तराखण्ड प्रो वॉलीबाल लीग के आयोजन को लेकर उत्तराखंड वॉलीबाल एसोशिएशन ने बाबा स्पोर्टस एकेडमी उधम सिंह नगर के आयोजन सचिव को लीगल नोटिस भेजकर आयोजन को तत्काल रोकने के निर्देश दिये हैं। मामले में एसोशिएशन ने एकेडमी पर बिना अनुमति नाम का उपयोग करने का आरोप लगाया है। वहीं एसोशिएशन ने नाम उपयोग करने के मामले में 20 लाख की क्षतिपूर्ति की मांग की है।
उत्तराखंड वॉलीबाल एसोशिएशन के सचिव हेम पुजारी ने बताया कि एसोशिएशन की ओर से 13 जून 2021 को उत्तराखण्ड प्रो वॉलीबाल लीग आयोजित करवाने का निर्णय लिया था। जिसके बाद उन्होंने आयोजन के लिये कार्यकारणी का गठन करते हुए आयोजन के लिये उत्तराखण्ड प्रो वॉलीबाल लीग का नाम व लोगों भी अनुमोदित किया था। लेकिन खेलों के आयोजन को लेकर कोविड एसओपी जारी न होने के कारण आयोजन नहीं करवाया जा सका। लेकिन बाबा स्पोर्ट्स एकेडमी की ओर से बिना एसओपी जारी किये। उक्त नाम से प्रतियोगिता का आयोजन प्रारम्भ कर दिया गया है। वहीं आयोजनकर्ताओं ने प्रतियोगिता के लिये कई संस्थानों और खिलाड़ियों से धन उगाही भी की जा रही है। ऐसे में आयोजनकर्ताओं ने प्रतियोगिता को जहां धनोपार्जन का माध्यम बना दिया है। वहीं एकेडमी की इस कार्रवाई से उत्तराखंड वॉलीबाल एसोशिएशन की छवि और गरिमा को नुकसान पहुंच रहा है। एसोशिएशन ने मामले एकेडमी को लीगल नोटिस भेजने के साथ ही खेल सचिव को पत्र भेजकर आयोजकों पर बिना अनुमति व कोविड नियमों का उल्लंघन करने को लेकर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के आयोजन में सरकारी कर्मचारी भी शामिल है। जो सरकार की ओर से कोविड के चलते खेलों के आयोजन पर लगाई रोक की अनदेखी कर प्रतियोगिता को देहरादून में आयोजित करवाया जा रहा है। एसोशिएशन के पदाधिकारियों ने कहा कि एकेडमी की ओर से आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों व ऑफिसियस को एसोशिएशन की किसी भी प्रतियोगिता के लिये प्रतिबंधित कर दिया जाएगा।