चमोली : दशोली ब्लॉक के दोगड़ी, कांडई, टंगसा, बमियाला, कठूड़ और बणद्वारा के ग्रामीणों ने गांव में लगे निजी कंपनी के मोबाइल टावर हटाने की मांग की है। ग्रामीणों ने सोमवार को मामले में जिलाधिकारी हिमांशु खुराना को ज्ञापन सौंपा। कहा गया कि निजी कंपनी की ओर से लगाये गये टावर से ग्रामीणों को संचार की बेहतर सुविधा मिलने की आस थी लेकिन ऐसा नहीं हो पा रहा है।
ग्राम पंचायत दोगड़ी प्रधान पूनम बर्त्वाल, बणद्वारा सरोजनी देवी, कठूड़ प्रधान लक्ष्मण कनवासी ने कहा कि दस वर्ष पूर्व दोगडी-कांडई गांव में एक प्राइवेट कंपनी की ओर से मोबाइल टावर लगाया गया। जिसके बाद से गांव में संचार सेवा में ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कहा कि जिस दौरान निजी कंपनी का टावर कार्य नहीं करता उस दौरान अन्य संचार प्रदाता कंपनियों की सेवा सुचारु रुप से संचालित होती है। लेकिन उक्त टावर के कार्य करने पर अन्य संचार कंपनियों की सेवा में व्यवधान हो रहा है। जिसके चलते ग्रामीणों की ओर से उक्त टावर क्षेत्र से हटाने की मांग की जा रही है। इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता बॉबी बत्र्वाल, नयन कुंवर, जगजीवन, बंदना देवी, पूरण सिंह आदि मौजूद थे।