थराली : थराली-नंदानगर (घाट) सड़क निर्माण न होने पर क्षेत्रीय ग्रामीणों ने नाराजगी व्यक्त की है। बुधवार को ग्रामीणों ने लोनिवि के अधिशासी अभियंता ज्ञापन सौपकर सड़क निर्माण कार्य शुरु करने की मांग उठाई है। ग्रामीणों ने मांग पर कार्रवाई न होने पर आंदोलन शुरु करने की चेतावनी दी है।
रूईसाण गांव के ग्रामीणों ने बुधवार को सहायक अभियंता सुभाष चंद्रा को एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें रुईसाण-तेलाण-सुपताल-नंदानगर (घाट) स्वीकृत सड़क निर्माण के लिये ग्रामीणों की अनापत्ति के बाद भी कार्य शुरु न होन पर नाराजगी व्यक्त की गई।
सोल विकास समिति के अध्यक्ष चरण सिंह रावत, रूईसाण की ग्राम प्रधान पार्वती राणा एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य दिगंबर देवराड़ी ने कहा कि सड़क के निर्माण की काफी समय पहले ही वित्तीय स्वीकृति सरकार की ओर से दी जा चुकी हैं। लेकिन लोनिवि थराली की लापरवाही के कारण वर्तमान तक निर्माण कार्य शुरू नही हो पाया हैं। जबकि इस सड़क के निर्माण से पिंडर घाटी के थराली, देवाल एवं नारायणबगड़ विकासखंडों के साथ ही नंदानगर घाट के लोगों को लाभ मिलेगा। इसके अलावा इस सड़क पर पड़ने वाले भैकलताल, ब्रहमताल आदि पर्यटक स्थलों में आने वालें सैलानियों की संख्या में खासा इजाफा हो सकता हैं।