चमोली : जिला पंचायत सभागार गोपेश्वर मेंं भोटिया जनजाति नीती माणा घाटी के जनजाति प्रतिनिधियों का बैठक आयोजित की गयी। जिसमेंं नीती घाटी के लोगो की शीतकालीन प्रवास (भोटिया पड़ाव) मेंं निवास स्थलों की भूमि उनके नाम दर्ज करवाने के सम्बंध मे चर्चा परिचर्चा किया गया और विचार-विमर्श के बाद जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर चमोली जिले में भोटिया जनजाति के ग्रामीणों की शीतकालीन प्रवासों की भूमि ग्रामीणों के नाम दर्ज करवाने की मांग उठाई गई। इस मौके पर पुष्कर सिंह राणा ग्राम प्रधान कागा गरपक, हेमलता ग्राम प्रधान नीती, प्रवेंद्र सिंह भंडारी क्षेत्र पंचायत जेलम, जशोदा देवी ग्राम प्रधान गमशाली, लक्ष्मी देवी ग्राम प्रधान मेहरगॉव, सुपिया सिंह राणा, धीरेंद्र सिंह गरोडिया, मनोज सिंह रावत पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष, नन्दी देवी राणा, रुक्मणी देवी मर्तोलिया, मुकेश राणा, बचन सिंह रावत, शंकर सिंह रावत व दमयंती जितवान आदि मौजूद थे।