थराली : थराली नगर क्षेत्र के भेंटा ग्रामीण वार्ड के ग्रामीणों ने सड़क निर्माण को लेकर उग्र आंदोलन का मन बना लिया है। ग्रामीणों को कहना है कि यदि शीघ्र सरकार और प्रशासन की ओर से सड़क निर्माण को लेकर सकारात्मक कार्रवाई नहीं की जाती तो वे उग्र आंदोलन शुरु कर देंगे। शनिवार को आंदोलनरत ग्रामीणों ने उप जिलाधिकारी के माध्यम राज्यपाल और मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर शीघ्र सड़क निर्माण करवाने की मांग उठाई।
बता दें कि नगर पंचायत थराली के भेंटा वार्ड को यातयात से जोड़ने के लिये शासन की ओर से 800 मीटर सड़क की स्वीकृति प्रदान की गई है। लेकिन लोनिवि की ओर से वर्तमान तक यहां सड़क निर्माण नहीं किया गया है। जिसके चलते स्थानीय लोगों को आवाजाही में खासी दिक्कतों का सामना करना पड रहा है। जिसके चलते ग्रामीणों की ओर से सड़क निर्माण की मांग को लेकर आंदोलन शुरु किया गया है। शनिवार को पूर्व प्रमुख सुशील रावत, शंकर सिंह रावत, कुंवर सिंह रावत, भूपाल सिंह, सूरज रावत, दिग्विजय रावत, प्रशांत रावत, नरेंद्र रावत, अरविंद रावत, आनंदी देवी, बसंती देवी, मोहनी देवी, कमला देवी, प्रतिमा देवी, चंद्रकला देवी आदि ने धरना देकर शीघ्र कार्रवाई की मांग उठाई है।