- युमंद अध्यक्ष ने कहा बीते चुनाव में भाजपा को किया था शत प्रतिशत मतदान
चमोली : सड़क सुविधा न मिलने से नाराज जैंसाल गांव के ग्रामीणों ने विधानसभा चुनाव बहिष्कार का ऐलान किया है। मामले में ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है। कहा गया कि ग्रामीण लम्बे समय से गांव को यातायात सुविधा से जोड़ने की मांग कर रहे हैं। लेकिन वर्तमान तक शासन, प्रशासन और सरकार की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
युवक मंगल दल उपाध्यक्ष सौरभ डंडरियाल का कहना है कि गांव को सड़क सुविधा से जोड़ने के लिये ग्रामीणों की ओर से तहसील, प्रशासन और क्षेत्रीय विधायक से गुहार लगाई जा चुकी है। लेकिन वर्तमान तक गांव को सड़क से जोड़ने के लिये कोई सकारात्मक पहल शुरु नहीं हो सकी है। जिससे ग्रामीणों ने निराश होकर अब विधानसभा चुनाव बहिष्कार का निर्णय लिया है। उन्होंने बताया जैंसाल गांव के ग्रामीणों की ओर से पूर्व विधानसभा चुनाव में शत-प्रतिशत भाजपा प्रत्याशी को मतदान किया था। बावजूद उसके ग्रामीणों को सड़क निर्माण के लिये आंदोलन का रास्ता इख्तियार करना पड़ रहा है।