2022 तक नीती घाटी में ग्रामीणों और सेना को मिलेगी डबल लेन सड़क की सुविधा

चमोली : सामरिक दृष्टि से जिले के महत्वपूर्ण भारत-तिब्बत सीमा क्षेत्र की नीती घाटी के ग्रामीणों को आगामी वर्ष तक डबल लेन सड़क की सुविधा मिल जाएगी सब कुछ सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) की योजना के अनुसार चलता तो जल्द ही नीती घाटी में कुरकुटी से अंतिम गांव नीती तक डबल लेन सड़क का हिल कटिंग और डामरीकरण कर लिया जाएगा। जिससे यहां घाटी के ग्रामीणों, सेना के वाहनों और पर्यटकों को आवाजाही में दिक्कतें नहीं झेलनी पड़ेगी।
बता दें कि इन दिनों सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) की ओर से नीती घाटी में कुरकुटी से नीती के मध्य सीमा सड़क के चौड़ीकरण के लिये हिल कटिंग का कार्य किया जा रहा है। यहां बीआरओ की ओर से 9 किमी सड़क का हिल कंटिंग कार्य पूर्ण कर अन्य शेष कार्य किये जा रहे हैं। जबकि शेष 9 किमी सड़क की हिल कटिंग का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। ऐसे में यदि सबकुछ प्रस्तावित योजना के अनुसार चला तो वर्ष 2022 में कुरकुटी से नीति 18 किमी क्षेत्र में नीति, गमशाली, बाम्पा, महरगांव, कुरकुटी और फरकिया गांवों को ग्रामीणों को आवाजाही में सुगमता हो जाएगी। वहीं सीमा क्षेत्र में तैनात आईटीबीपी और भारतीय सेना को अपने आयुध और अन्य सामग्री ले जाने में भी दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा।

नीती घाटी में कुरकुटी से नीती के मध्य सड़क के चौड़ीकरण का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। यहां 9 किमी सड़क पर डबल लेन कटिंग का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। वहीं अन्य सुरक्षा कार्य किये जा रहे हैं। वहीं सड़क के 9 किमी हिस्से की हिल कटिंग का कार्य भी तेजी से किया जा रहा है। योजना के अनुसार आगामी वर्ष तक 18 किमी सड़क का डामरीकरण कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा।
कर्नल मनीष कपिल, कमांडर, बीआरओ, जोशीमठ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!