चमोली : जिले के बेमरु क्षेत्र के ग्रामीणों ने सैंजी लग्गा बेमरु सड़क पर पीएमजीएसवाई की ओर से फेज टू के कार्यों में गुणवत्ता की अनदेखी का आरोप लगाया गया है।
ग्राम प्रधान मठ झडेता संजय राणा, ग्रामीण बल्लब लाल, संदीप सिंह, अशोक सिंह, हरीश लाल का कहना है कि पीएमजीएसवाई की ओर से सड़क पर द्वितीय चरण में नाली निर्माण, सुरक्षा दीवार बनाने कार्य किया जा रहा है। जिसमें ठेकेदार की ओर से सुरक्षा दीवार निर्माण में बजरी की जगह खडिया मिट्टी का प्रयोग किया जा रहा है। सड़क की चौड़ाई भी मानकों के अनुरुप नहीं है। जिसे यहां काश्तकारों की भूमि को भी नुकसान होने के साथ ही सरकारी धन का दुरूपयोग हो रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि मामले में क्षेत्रीय विधायक, विभागीय अधिकारी व जिला प्रशासन से शिकायत की गई। लेकिन वर्तमान तक स्थिति जस की तस बनी हुई है।
ग्रामीणों की शिकायत के बाद सड़क पर निर्माण कार्य रोककर गुणवत्ता की जांच के आदेश दिये गये हैं। जांच रिपोर्ट मिलने के बाद मामले में अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
पुरुषोत्तम चमोली, अधिशासी अभियंता, पीएमजीएसवाई, गोपेश्वर।