चमोली : चमोली : दशोली ब्लॉक के बंड क्षेत्र में पीपलकोटी नगर पंचायत का गठन के लिये बाटुला ग्राम पंचायत के श्रीकोट तोक को भी नगर क्षेत्र में शामिल किया गया है। लेकिन नगर में शामिल होने के पांच वर्षों बाद भी तोक को सड़क सुविधा से नहीं जोड़ा जा सका है। ऐसे में यहां आज ग्रामीण पैदल आवाजाही कर रोजमर्रा का सामान और निर्माण सामग्री ढोने को मजबूर हैं। ग्रामीणों ने मामले में जिलाधिकारी हिमांशु खुराना व लोनिवि के अधिकारियों को ज्ञापन सौंपकर सड़क निर्माण करवाने की मांग उठाई है।
बता दें कि शासन की ओर से वर्ष 2017 में नौरख, अगथला, गडोरा, बाटुला और कौडिया गांवों को मिलाकर नगर पंचातय पीपलकोटी का गठन किया। जिसके बाद बाटुला ग्राम पंचायत के श्रीकोट तोक को भी नगर पंचायत में शामिल किया गया। लेकिन नगर पंचायत गठन के बाद वर्तमान तक भी यहां ग्रामीणों को यातायात की सुविधा नहीं मिल सकी है। ऐसे में तोक में निवास कर रहे 10 परिवार वर्तमान में भी बाजार तक पहुंचने के लिये पैदल आवाजाही करने को मजबूर हैं। सड़क सुविधा न होने के चलते 108 जैसी आवश्यक सेवा के लिये भी ग्रामीणों को 2 किमी की पैदल दूरी नापनी पड़ रही है।
स्थानीय ग्रामीण अनुसूया प्रसाद सती, उमा देवी, चन्द्रकला सती और शशी देवी का कहना है कि नगर पंचायत में शामिल होने के बाद जहां गांव में ग्राम पंचायत से संचालित होने वाली योजनाओं का संचालन बंद हो गया है। वहीं नगरीय सुविधा भी उपलब्ध नहीं हो पा रही हैं। बताया कि सड़क निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीण जन प्रतिनिधियों, लोनिवि के अधिकारियों से जिलाधिकारी तक गुहार लगा चुके हैं। लेकिन वर्तमान तक स्थिति जस की तस बनी हुई हैं। ज्ञापन में चंद्रकला मलासी, जशोदा देवी, नंदा देवी, भारती देवी, हरीश पुरोहित, विजय मलासी के हस्ताक्षर हैं।