चमोली : चमोली जिले में बाल्मिकी जयंती धूमधाम से मनाई गई। यहां गोपेश्वर, चमोली और जोशीमठ में जहां भगवान बाल्मीकि की पूजा-अर्चना कर झांकियां निकाली गई। वहीं गौचर, कर्णप्रयाग, थराली, पोखरी आदि स्थानों पर भी बाल्मीकि समुदाय की ओर से पूजा-अर्चना के साथ भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया।
गोपेश्वर में बुधवार को सुबह से ही बाल्मीकि मंदिर में पूजा-अर्चना का आयोजन किया गया। जिसके बाद यहां सभासद राहुल की ओर से मंदिर समिति को प्रदान की गई भगवान बाल्मीकि की प्रतिमा की स्थापना की गई। कोरोना के चलते इस वर्ष गोपेश्वर में बाल्मीकि जयंती पर आयोजित होने वाली झांकी को सादे समारोह में आयोजित किया गया। शासन के आदेशों के क्रम में जिले के सभी स्थानों पर सादे समारोह में ही बाल्मीकि जयंती का आयोजन किया गया। इस मौके पर गोपेश्वर में भाजपा जिलाध्यक्ष रघुवीर बिष्ट, डीसीबी अध्यक्ष गजेंद्र रावत, नगर पालिका अधिशासी अधिकारी अनिल पंत, शांति प्रसाद भट्ट, बाल्मीकि मंदिर समिति अध्यक्ष संजीव कुमार, सतेंद्र, धर्मेंद्र सहदेव, राजपाल बागड़ी, चन्द्रपाल, पृथ्वी राहुल अमित सीमा, मुकेश, विनोद, सोनू, विमल, सोनू, राहुल पंवार सभासद, तुलाराम, मांगेराम, उमेश, प्रीतम आदि मौजूद थे।