Home » Blog » चमोली में फिर बदला मौसम का मिज़ाज, बद्रीनाथ–हेमकुंड में भारी बर्फबारी

चमोली में फिर बदला मौसम का मिज़ाज, बद्रीनाथ–हेमकुंड में भारी बर्फबारी

by zerogroundnews

चमोली । सीमांत जनपद चमोली में मौसम ने एक बार फिर अचानक करवट ली है। लगातार हो रही बर्फबारी से समूची घाटी शीतलहर की चपेट में आ गई है। विश्व प्रसिद्ध बद्रीनाथ धाम, हेमकुंड साहिब, फूलों की घाटी और नीति घाटी में रुक-रुक कर भारी हिमपात जारी है। बीते शुक्रवार की रात हुई तेज बर्फबारी के बाद रविवार को मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान ने प्रशासन और स्थानीय लोगों की चिंता बढ़ा दी है।

मार्ग अवरुद्ध, जनजीवन प्रभावित

भारी बर्फबारी के चलते जोशीमठ क्षेत्र समेत ऊंचाई वाले इलाकों में मुख्य सड़कें और पैदल मार्ग बर्फ से ढक गए हैं। वाहनों की आवाजाही पूरी तरह ठप हो गई है, जबकि ग्रामीण क्षेत्रों को जोड़ने वाले पैदल रास्ते अत्यधिक फिसलन भरे हो गए हैं। इससे स्थानीय लोगों के साथ-साथ आवश्यक सेवाओं पर भी असर पड़ा है।

युद्धस्तर पर जारी है सड़क खोलने का कार्य

स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। लोक निर्माण विभाग और बीआरओ की टीमें मशीनों के साथ बर्फ हटाने में जुटी हैं। स्थानीय निवासी अजय के अनुसार, जोशीमठ क्षेत्र में आवाजाही बेहद मुश्किल हो गई है, हालांकि प्रशासन लगातार मार्ग खोलने का प्रयास कर रहा है।

 

अगले 24 घंटे अहम, प्रशासन अलर्ट मोड पर

मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में पहाड़ी क्षेत्रों में फिर से तीव्र बर्फबारी की चेतावनी जारी की है। इसके मद्देनज़र जिला प्रशासन अलर्ट पर है। अधिकारियों का कहना है कि बंद मार्गों को प्राथमिकता के आधार पर खोला जा रहा है और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए टीमें तैनात कर दी गई हैं।