Home » Blog » कर्णप्रयाग: न्याय पंचायत नौली में ‘जन-जन के द्वार’ शिविर का सफल आयोजन

कर्णप्रयाग: न्याय पंचायत नौली में ‘जन-जन के द्वार’ शिविर का सफल आयोजन

समस्याओं का मौके पर ही हुआ निस्तारण

by zerogroundnews


मुख्यमंत्री की पहल पर त्वरित समाधान मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी की ‘जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार’ पहल के अंतर्गत कर्णप्रयाग विकासखंड की न्याय पंचायत नौली में गुरुवार को एक भव्य बहुउद्देशीय शिविर आयोजित किया गया। उपजिलाधिकारी सोहन सिंह रांगण की अध्यक्षता में संपन्न हुए इस शिविर का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों के निवासियों की समस्याओं का उनके घर के पास ही त्वरित समाधान करना और सरकारी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक सीधे पहुँचाना था।
शिकायतों का मौके पर निस्तारण शिविर में जनसमस्याओं के समाधान को लेकर प्रशासन की सक्रियता दिखाई दी। कुल प्राप्त 53 शिकायतों में से 49 का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। शेष शिकायतों के लिए संबंधित अधिकारियों को समयबद्ध और गुणवत्तापरक समाधान सुनिश्चित करने के सख्त निर्देश दिए गए। इन शिकायतों में मुख्य रूप से सड़क, बिजली, पेयजल, स्वास्थ्य और कृषि जैसे बुनियादी मुद्दों से जुड़े प्रकरण शामिल थे।
विभागीय स्टालों से 329 ग्रामीण लाभान्वित शिविर की सफलता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों के माध्यम से 329 ग्रामीणों ने जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाया। स्वास्थ्य, समाज कल्याण, राजस्व, कृषि, पशुपालन और बाल विकास सहित कई प्रमुख विभागों के अधिकारियों ने मौके पर ही लोगों को परामर्श और सेवाएं प्रदान कीं। साथ ही, पुलिस प्रशासन द्वारा यातायात नियमों और साइबर अपराध से बचाव के प्रति भी ग्रामीणों को जागरूक किया गया।
जनप्रतिनिधियों ने सराहा कदम इस अवसर पर बीकेटीसी उपाध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि न्याय पंचायत स्तर पर अधिकारियों की मौजूदगी से आम जनता का सरकार पर भरोसा बढ़ता है। उन्होंने कहा कि ऐसे शिविरों के माध्यम से शासन की योजनाएं फाइलों से निकलकर सीधे जनता की दहलीज तक पहुँच रही हैं। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधि और ग्रामीण उपस्थित रहे।
क्या आप चाहते हैं कि मैं इस रिपोर्ट को सोशल मीडिया (जैसे फेसबुक या व्हाट्सएप) के लिए छोटे बुलेट्स और इमोजी के साथ तैयार कर दूँ?