ज्योतिर्मठ। मुख्य बाजार में बेतरतीब पार्किंग और यातायात नियमों की अनदेखी स्थानीय निवासियों व राहगीरों के लिए भारी मुसीबत का सबब बनी हुई है। बुधवार को अराजकता की स्थिति तब और गंभीर हो गई जब पंजाब एंड सिंध बैंक और पंजाब नेशनल बैंक के ठीक सामने JK02DH 2965 नंबर का एक वाहन बीच सड़क पर करीब 15 मिनट तक लावारिस खड़ा रहा, जिससे पूरे बाजार में लंबा जाम लग गया। ट्रैफिक ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड के जवान ने काफी मशक्कत की और वाहन चालक से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन चालक गाड़ी को बीच राह में खड़ा कर कहीं गायब था। बाजार के संकरे रास्तों पर इस तरह की गैर-जिम्मेदाराना पार्किंग ने न केवल आवाजाही ठप कर दी, बल्कि प्रशासन के दावों और यातायात व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी है।
