चमोली। ग्राम पंचायत पाखी के धारगवाड़, कैलाना और शेरा से प्रेमनगर तक प्रस्तावित 8 किलोमीटर लंबी सड़क के निर्माण की दिशा में एक अहम सफलता मिली है। सड़क परियोजना का संयुक्त निरीक्षण (जॉइंट सर्वे) सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया है, जिससे अब सड़क निर्माण की प्रक्रिया और तेज होने की उम्मीद है।
स्थानीय निवासी भुवन जोशी ने जानकारी देते हुए बताया कि जॉइंट सर्वे के दौरान सड़क मार्ग में आने वाली सिविल वन भूमि एवं वन पंचायत भूमि का विस्तृत चिन्हीकरण किया गया है। सर्वे पूर्ण होने के बाद अब वन भूमि हस्तांतरण से संबंधित फाइल अंतिम स्वीकृति के लिए भारत सरकार को भेजी जाएगी। स्वीकृति मिलते ही सड़क निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
सड़क सर्वे पूरा होने पर क्षेत्र के ग्रामीणों में खुशी का माहौल है। भुवन जोशी ने क्षेत्रवासियों से अपील की है कि सड़क निर्माण से जुड़ी आगामी औपचारिकताओं में सभी लोग इसी तरह सहयोग बनाए रखें, ताकि पाखी और आसपास के गांवों को शीघ्र सड़क सुविधा से जोड़ा जा सके।
