ज्योतिर्मठ।
नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क के अंतर्गत आने वाला तपोवन क्षेत्र इन दिनों भीषण वनाग्नि की चपेट में है, जिससे बेशकीमती वन संपदा को भारी नुकसान पहुँच रहा है। पहाड़ों पर धधकती यह आग वन विभाग के लिए बड़ी चुनौती बन गई है। विभाग की टीमें दुर्गम क्षेत्रों में पहुँचकर आग पर काबू पाने के लिए दिन-रात मशक्कत कर रही हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क के वन क्षेत्राधिकारी गौरव नेगी ने बताया कि विभाग न केवल आग बुझाने के सक्रिय प्रयास कर रहा है, बल्कि ग्रामीणों को जागरूक भी किया जा रहा है। हालांकि, उन्होंने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि नई घास उगाने के लालच में स्थानीय लोगों द्वारा लगाई जा रही आग विकराल रूप धारण कर रही है, जिससे स्थिति नियंत्रण से बाहर होती जा रही है। वन विभाग ने चेतावनी दी है कि वनों को नुकसान पहुँचाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
