Home » Blog » औली की उपेक्षा के खिलाफ चेयर लिफ्ट स्टेशन पर क्रमिक अनशन शुरू

औली की उपेक्षा के खिलाफ चेयर लिफ्ट स्टेशन पर क्रमिक अनशन शुरू

by zerogroundnews

औली। (नितिन प्रसाद) विश्व प्रसिद्ध स्कीइंग डेस्टिनेशन औली की लगातार हो रही उपेक्षा से आक्रोशित स्थानीय युवाओं ने अब सरकार के खिलाफ निर्णायक मोर्चा खोल दिया है। गुरुवार सुबह पर्यटन विभाग की कथित उदासीनता के विरोध में ‘औली बचाओ’ आंदोलन को और तेज करते हुए युवाओं ने कड़ाके की हाड़ कंपा देने वाली ठंड के बीच चेयर लिफ्ट स्टेशन के समक्ष क्रमिक अनशन प्रारंभ कर दिया।

अनशन पर बैठे स्कीइंग खिलाड़ियों में विवेक पंवार, वैभव सकलानी, महेंद्र भुजवाण, पवन कवाण, जयदीप भट्ट, अनुष भुजवाण, गजेंद्र रावत, रविंद्र, अरविंद तथा रत्नेश पंवार शामिल हैं। आंदोलनकारियों का कहना है कि औली में बुनियादी सुविधाओं का अभाव और प्रशासनिक उदासीनता इस विश्वस्तरीय पर्यटन स्थल के अस्तित्व के लिए गंभीर खतरा बन चुकी है।

युवाओं ने आरोप लगाया कि वर्षों से औली के विकास और संरक्षण के नाम पर केवल घोषणाएं होती रही हैं, जबकि जमीनी स्तर पर हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि जब तक सरकार औली के समग्र विकास, पर्यटन ढांचे को सुदृढ़ करने और स्थानीय युवाओं के रोजगार से जुड़े मुद्दों पर ठोस व प्रभावी कदम नहीं उठाती, तब तक यह आंदोलन और क्रमिक अनशन जारी रहेगा।