देहरादून। भारतीय सेना से सेवानिवृत्त होने के बाद भी समाज सेवा के प्रति निरंतर समर्पित रहे सुबेदार मेजर भगवती प्रसाद थपलियाल को उत्तराखंड के माननीय राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेवानिवृत्त) द्वारा ‘राज्यपाल प्रशंसा पत्र’ से सम्मानित किया गया है।
राज्यपाल ने अपने प्रशंसा पत्र में श्री थपलियाल के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि सेवानिवृत्ति के उपरांत उन्होंने समाज कल्याण के क्षेत्र में जिस समर्पण, कार्यकुशलता और सकारात्मक सोच का परिचय दिया है, वह उत्तराखंड राज्य की सामाजिक प्रगति में एक उल्लेखनीय योगदान है। उन्होंने सुबेदार मेजर थपलियाल को प्रदेश के अन्य नागरिकों एवं पूर्व सैनिकों के लिए एक प्रेरणास्रोत बताया।
इस सम्मान की सूचना मिलते ही क्षेत्र में हर्ष और गर्व का माहौल बन गया है। ग्रामीणों, सामाजिक संगठनों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने इस उपलब्धि को पूरे क्षेत्र के लिए गौरवपूर्ण क्षण बताया। उनका कहना है कि श्री थपलियाल ने जहां एक ओर सीमा पर देश की रक्षा करते हुए निष्ठापूर्वक सेवा दी, वहीं अब सामाजिक क्षेत्र में सक्रिय रहकर समाज को नई दिशा देने का कार्य कर रहे हैं।
