ज्योतिर्मठ। नीती घाटी के लाता तपोवन क्षेत्रों में अचानक भीषण वनाग्नि भड़क उठी है। अज्ञात कारणों से लगी इस आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया और इसकी लपटें नंदा देवी राष्ट्रीय उद्यान के संवेदनशील क्षेत्रों की ओर बढ़ने लगीं, जिससे प्रशासन और वन विभाग में हड़कंप मच गया।
सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुँची और आग पर काबू पाने के साथ-साथ उसके कारणों की जांच में जुट गई है। दुर्गम पहाड़ी इलाका और तेज हवाएँ राहत कार्यों में बड़ी चुनौती बनी हुई हैं।
गौरतलब है कि इससे पूर्व भी अलकनंदा और लक्ष्मण गंगा के मध्य स्थित पर्वतीय चोटियों पर लगी आग पर वन विभाग के कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद नियंत्रण पाया था। लगातार सामने आ रही वनाग्नि की घटनाएँ बेशकीमती वन संपदा, जैव विविधता और वन्यजीवों के लिए गंभीर खतरा बनती जा रही हैं।
वन विभाग द्वारा स्थानीय ग्रामीणों और यात्रियों से जंगलों में आग न लगाने की अपील लगातार की जा रही है, बावजूद इसके आग की घटनाओं में कमी न आना चिंता का विषय बना हुआ है।
