ज्योर्तिमठ (चमोली)। चमोली के जिलाधिकारी गौरव कुमार ने सपरिवार ज्योर्तिमठ स्थित प्रसिद्ध नृसिंह मंदिर पहुंचकर भगवान नृसिंह की भव्य आरती में सहभागिता की। इस दौरान उन्होंने विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर जनपद की सुख-समृद्धि और कल्याण की कामना की।
आरती के उपरांत जिलाधिकारी ने आदि जगद्गुरु शंकराचार्य गद्दी स्थल के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस अवसर पर बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (BKTC) के उपाध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती ने जिलाधिकारी का स्वागत किया तथा मंदिर समिति की ओर से उन्हें पवित्र अंग वस्त्र एवं भगवान का प्रसाद भेंट कर सम्मानित किया।
