जोशीमठ/औली। पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार बढ़ती ठंड से जनजीवन प्रभावित होने लगा है। सुबह और शाम के तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है, वहीं सड़कों पर पाला जमने से फिसलन बढ़ गई है, जिससे आवाजाही में दिक्कतें सामने आ रही हैं।
औली क्षेत्र में पाले की वजह से एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। बताया जा रहा है कि पार्किंग में खड़ी एक गाड़ी जैसे ही मुख्य सड़क पर आने लगी, उसी दौरान सड़क पर जमे पाले के कारण वाहन अनियंत्रित होकर नीचे की ओर फिसल गया। सौभाग्य से इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई।
घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए वाहन को सड़क पर निकालने में मदद की। काफी मशक्कत के बाद गाड़ी को सुरक्षित स्थिति में लाया गया।
स्थानीय प्रशासन और पुलिस ने लोगों से अपील की है कि ठंड के मौसम में विशेष सावधानी बरतें, पाले और बर्फीली सड़कों पर वाहन चलाते समय धीमी गति रखें और आवश्यक होने पर चेन का प्रयोग करें, ताकि किसी भी तरह की दुर्घटना से बचा जा सके।
