Home » Blog » ज्योर्तिमठ में फिर गहराया भू-धंसाव का खतरा

ज्योर्तिमठ में फिर गहराया भू-धंसाव का खतरा

गांधीनगर से जीरोबैंड तक सड़कों पर पड़ी नई दरारें

by zerogroundnews

ज्योतिर्मठ। सीमांत नगर ज्योतिर्मठ में मानसून की बारिश के साथ ही भू-धंसाव की पुरानी समस्या एक बार फिर गंभीर होती नजर आ रही है। नगर के गांधीनगर वार्ड से लेकर जीरोबैंड क्षेत्र तक सड़कों पर नई और चौड़ी दरारें उभरने से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है।

बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित जीरोबैंड के पास कई स्थानों पर गहरी दरारें देखी गई हैं, जिससे यातायात की सुरक्षा पर भी सवाल खड़े हो गए हैं। वहीं गांधीनगर वार्ड में महाविद्यालय जाने वाले मार्ग पर भी सड़क में दरारें पड़ने से छात्रों और आम नागरिकों की आवाजाही जोखिमभरी हो गई है।

नृसिंह मंदिर वार्ड के सभासद दीपक शाह ने स्थिति पर चिंता जताते हुए बताया कि हालिया बारिश के बाद दरारों का आकार तेजी से बढ़ा है। उन्होंने आशंका व्यक्त की कि क्षेत्र में बिछाई गई सीवर लाइन या ड्रेनेज सिस्टम में लीकेज के कारण पानी का रिसाव जमीन के भीतर दिशा बदल रहा है, जिससे भू-धंसाव की प्रक्रिया दोबारा सक्रिय हो सकती है।

स्थानीय निवासियों का कहना है कि यदि समय रहते दरारों की मरम्मत और जल निकासी की समस्या का समाधान नहीं किया गया, तो हालात पहले जैसे भयावह हो सकते हैं। लोगों ने प्रशासन से शीघ्र ठोस कार्रवाई की मांग की है।

मामले की गंभीरता को देखते हुए चमोली के जिलाधिकारी गौरव कुमार ने कहा कि प्रशासन पूरी सतर्कता के साथ स्थिति पर नजर बनाए हुए है। उन्होंने बताया कि जल्द ही संबंधित विभागों के विशेषज्ञों और अधिकारियों की टीम के साथ प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया जाएगा। निरीक्षण के बाद दरारों के वास्तविक कारणों की पहचान कर आवश्यक सुरक्षात्मक कदम उठाए जाएंगे।