Home » Blog » मुख्य सचिव ने जमरानी व सौंग बांध परियोजनाओं की समीक्षा

मुख्य सचिव ने जमरानी व सौंग बांध परियोजनाओं की समीक्षा

by zerogroundnews

देहरादून।मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने सोमवार को सचिवालय में सिंचाई विभाग द्वारा निर्माणाधीन जमरानी एवं सौंग बांध परियोजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने दोनों महत्त्वपूर्ण परियोजनाओं की प्रगति पर विस्तार से चर्चा करते हुए अधिकारियों को इन्हें निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए।

मुख्य सचिव ने कहा कि समयबद्ध निर्माण के लिए सभी निविदा प्रक्रियाएं एवं आवश्यक अनुमतियां समय पर पूरी की जाएं। उन्होंने संपूर्ण परियोजना का चरणबद्ध फ्लो-चार्ट तैयार कर प्रत्येक चरण को तय समय में पूर्ण कराने पर जोर दिया। साथ ही निर्माण कार्यों में तेजी लाने के लिए आवश्यक सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने निर्माण कार्यों की गुणवत्ता को सर्वोच्च प्राथमिकता बताते हुए फर्स्ट पार्टी, सेकेंड पार्टी और थर्ड पार्टी के माध्यम से नियमित गुणवत्ता नियंत्रण और मूल्यांकन सुनिश्चित करने को कहा।

परियोजनाओं से प्रभावित लोगों के पुनर्वास को लेकर मुख्य सचिव ने संवेदनशीलता और तत्परता से कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मुआवजा, पुनर्वास और आवंटन की प्रक्रिया आपसी विश्वास और समन्वय के साथ पूरी की जाए तथा प्रभावितों से निरंतर संवाद बनाए रखा जाए।
इस अवसर पर सचिव सिंचाई श्री युगल किशोर पंत ने बताया कि जमरानी बांध बहुउद्देशीय परियोजना की कुल लागत 3678.23 करोड़ रुपए है, जिसे जून 2029 तक पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है। वहीं, सौंग बांध परियोजना 130.60 मीटर ऊंची, 150 एमएलडी क्षमता की गुरुत्व आधारित पेयजल परियोजना है, जिसकी लागत 2524.42 करोड़ रुपए है और इसे नवंबर 2029 तक पूर्ण किया जाएगा। बैठक में विभागाध्यक्ष सिंचाई श्री सुभाष चंद्र सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।