Home » Blog » चित्रकला प्रतियोगिता में अक्षिता, निबंध में अंशु रहा अव्वल

चित्रकला प्रतियोगिता में अक्षिता, निबंध में अंशु रहा अव्वल

by zerogroundnews

चमोली : योग के प्रसार और छात्र-छात्राओं की रचनात्मकता को विकसित करने के लिए आयुष विंग की ओर से राजकीय उच्चतर प्राथमिक विद्यज्ञलय नेल-कुड़ाव में चित्रकला और निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में अक्षिता ने प्रथम, अभिषेक ने द्वितीय और भानू ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। निबंध प्रतियोगिता में अंशु, अनामिका और समीर ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस दौरान आयुष विंग की ओर से विजेता व प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर आयुष विंग के चिकित्सक डॉ. विपुल बर्त्वाल, फार्मेसी अधिकारी रविन्द्र राणा, सूरज गोस्वामी, विद्यालय प्रधानाचार्यरूद्र सिंह राणा, सुरेश चंद्र पुजारी, रेखा जोशी और प्रमिला बिष्ट की आदि मौजूद थे।