ज्योतिर्मठ।
रविग्राम में खेल प्रेमियों का वर्षों पुराना सपना अब धरातल पर उतरने जा रहा है, जहाँ 1.61 हेक्टेयर भूमि पर आधुनिक खेल स्टेडियम का निर्माण कार्य आगामी मार्च माह से शुरू होने की उम्मीद है। गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी के विशेष प्रयासों और स्थानीय संघर्ष के सुखद परिणाम के रूप में, पेयजल संसाधन विकास एवं निर्माण विभाग ने इस 9.50 करोड़ की परियोजना की डीपीआर तैयार कर टेंडर प्रक्रिया अंतिम चरण में पहुँचा दी है। विभाग के जेई रोहित बरोरी के अनुसार, एक माह के भीतर तकनीकी औपचारिकताएं पूर्ण कर निर्माण शुरू कर दिया जाएगा। इस सौगात से पैनखण्डा क्षेत्र के 56 से अधिक गाँवों के युवाओं को अपनी प्रतिभा निखारने का मंच मिलेगा। पूर्व सभासद समीर डिमरी, वार्ड सभासद प्रवेश डिमरी और युवा विकास खेल समिति के सौरव राणा सहित स्थानीय निवासियों ने इसे क्षेत्र के विकास के लिए एक ऐतिहासिक मील का पत्थर बताया है, जिससे न केवल स्थानीय खिलाड़ियों को सुविधा मिलेगी बल्कि भविष्य में यहाँ बड़े खेल आयोजनों के द्वार भी खुलेंगे।..
