by zerogroundnews

सुनील वार्ड में शराब पीने पिलाने पर लगेगा 11 हजार का अर्थदंड

ज्योतिर्मठ। नगर क्षेत्र में बढ़ते नशे के प्रसार को लेकर अब स्थानीय लोग लामबंद होने लगे हैं। जिसे लेकर यहां नगर के सुनील वार्ड में नशाखोरी के खिलाफ ग्रामीणों ने एक ऐतिहासिक निर्णय लिया है। जिसे नशा मुक्त समाज की स्थापना की दिशा में स्थानीय कदम के रूप में देखा जा रहा है।

रविवार को ग्राम सुनील में वार्ड सभासद सुशील पंवार की अध्यक्षता में एक खुली ग्रामीण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से गांव को नशा मुक्त बनाने का प्रस्ताव पारित किया गया। प्रस्ताव के तहत गांव में किसी भी प्रकार के नशीले पदार्थों के सेवन एवं बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है।

नए नियमों के अनुसार, सुनील क्षेत्र में आयोजित होने वाले सभी सामाजिक, धार्मिक कार्यक्रमों, शादी-विवाह एवं अन्य आयोजनों में शराब सहित किसी भी मादक पदार्थ का सेवन और वितरण पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।

ग्रामीणों ने यह भी तय किया कि यदि कोई व्यक्ति या परिवार इस नियम का उल्लंघन करता पाया गया, तो उस पर ₹11,000 का आर्थिक दंड लगाया जाएगा। साथ ही, ग्राम सभा के निर्णय के तहत संबंधित व्यक्ति या परिवार का सामाजिक बहिष्कार भी किया जाएगा।

बैठक में मौजूद ग्रामीणों ने नशे के दुष्प्रभावों पर चिंता जताते हुए कहा कि नशाखोरी से युवा पीढ़ी, पारिवारिक माहौल और सामाजिक ताने-बाने पर बुरा असर पड़ रहा है। इस निर्णय का उद्देश्य गांव में शांति, अनुशासन और स्वस्थ वातावरण बनाए रखना है।

ग्रामीणों ने प्रशासन से भी अपील की कि क्षेत्र में नशीले पदार्थों की अवैध बिक्री पर सख्ती से रोक लगाई जाए। स्थानीय लोगों ने इस फैसले को गांव के उज्ज्वल भविष्य की दिशा में एक मजबूत कदम बताया।