Home » Blog » चमोली में पंचायत चुनाव के आरक्षण पर 213 आपत्तियाँ दर्ज

चमोली में पंचायत चुनाव के आरक्षण पर 213 आपत्तियाँ दर्ज

by zerogroundnews

चमोली : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 के लिए प्रशासन की ओर से जारी  आरक्षण सूची को लेकर 213 आपत्तियाँ दर्ज हुई हैं।

जिले आरक्षण को लेकर प्रधान पद पर सर्वाधिक 102 आपत्तियाँ दर्ज की गई हैं। इसके अलावा बीडीसी (क्षेत्र पंचायत सदस्य) पद पर 69, जिला पंचायत सदस्य पद पर 29 और ब्लॉक प्रमुख पद पर 13 आपत्तियाँ प्राप्त हुई हैं।जिला प्रशासन की ओर से आपत्तियों की जांच कर नियमानुसार निस्तारण 17 जून तक किया जाएगा। जिसके पश्चात आरक्षण सूची का अंतिम प्रकाशन निर्धारित प्रक्रिया के तहत 18 जून को किया जाएगा।

जिला सूचना अधिकारी
चमोली