Home » Blog » बदरीनाथ धाम में पड़ रही कड़ाके की ठंड

बदरीनाथ धाम में पड़ रही कड़ाके की ठंड

धाम में मास्टर प्लान के कार्य मार्च तक स्थगित

by zerogroundnews

बदरीनाथ धाम। भू-वैकुंठ बदरीनाथ धाम में इन दिनों भीषण ठंड और लगातार शून्य से नीचे जा रहे तापमान के कारण मास्टर प्लान के तहत चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों को फिलहाल मार्च माह तक स्थगित कर दिया गया है। प्रतिकूल मौसम और अत्यधिक ठंड के चलते निर्माण कार्यों में लगे श्रमिकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था।

धाम में अलकनंदा नदी के सौंदर्यीकरण सहित नए भवनों के निर्माण कार्य युद्धस्तर पर चल रहे थे, लेकिन हिमालयी क्षेत्र में पड़ रही कड़ाके की ठंड ने कामकाज को प्रभावित कर दिया। मजदूरों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए विभाग ने यह अहम निर्णय लिया है।

पीआईयू (PIU) के अधिशासी अभियंता योगेश मनराल ने बताया कि बदरीनाथ धाम में तापमान लगातार शून्य से नीचे बना हुआ है, जिससे श्रमिकों की सुरक्षा को खतरा उत्पन्न हो गया था। उन्होंने कहा कि मौसम सामान्य होते ही, मार्च महीने में बर्फबारी का प्रभाव कम होने के बाद मास्टर प्लान के सभी कार्य पुनः पूरी गति से शुरू किए जाएंगे, ताकि परियोजना को तय समय सीमा में पूरा किया जा सके।