उत्तराखंड राज्य स्तरीय जूनियर रेडक्रॉस कैंप का आयोजन

हरिद्वार। भारतीय रेडक्रॉस समिति उत्तराखंड के तत्वाधान में राज्य स्तरीय जूनियर रेडक्रॉस स्वयंसेवियों की विभिन्न गतिविधियों हेतु चार दिवसीय कैंप का आयोजन हरिद्वार के नगली बेला आश्रम भूपतवाला में आयोजित किया गया। जूनियर रेडक्रॉस कैंप का शुभारंभ भारतीय रेडक्रॉस समिति उत्तराखंड के चेयरमैन डॉo नरेश चौधरी ने दीप प्रवज्जलन कर किया। कैंप में फर्स्ट एड (प्राथमिक सहायता/ उपचार) प्रशिक्षण, सीपीआर डेमोंसट्रेशन से प्रतिभागियों को पूर्णता प्रशिक्षित विषय विशेषकों द्वारा किया गया। कैंप में उत्तराखंड के 10 जनपदों के जूनियर रेडक्रॉस स्वयंसेवियों ने प्रतिभाग किया। कैंप में प्रतिभागियों को रेडक्रॉस के इतिहास, उद्देश्य एवं कार्यों की विस्तृत जानकारियां दी गई। साथ-साथ विभिन्न प्रतियोगिताएं यथा सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी, पेंटिंग, निबंध,गायन, नृत्य आदि आयोजित की गई प्राथमिक उपचार प्रशिक्षण में घायलों की आवश्यक सहायता किस प्रकार की जाती है। नजदीकी चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना, मानव स्ट्रेचर बनाकर घायलों को यथा संभव सहायता देना, विभिन्न प्रकार की पट्टियां बांधना, सीoपीoआरo (कार्डियो पल्मोनरी रिशीयसन) दिल की धमनी को पुनः चालू करना, कृत्रिम श्वांस देना आदि का सैद्धांतिक ज्ञान के साथ प्रायोगिक ज्ञान भी प्रतिभागियों को दिया गया। कैंप में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तराखंड रेडक्रॉस के चेयरमैन डॉo नरेश चौधरी ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तराखंड में जूनियर रेडक्रॉस एवं यूथ रेडक्रॉस गतिविधियों को बढ़ाना है।क्योंकि जूनियर रेडक्रॉस स्वयंसेवी ही रेडक्रॉस की भूमिका में अग्रणी रहकर जन समाज में सच्ची मानव सेवा करने की प्रेरणा देने में सहायक सिद्ध होता है। डॉ० नरेश चौधरी ने कहा कि जब भी कोई बड़े से बड़ा जन जागरण अभियान समाज को जागरूक करने के लिए चलाया जाता है, तो उस अभियान की सफलता का श्रेय भी जूनियर रेडक्रॉस एवं यूथ रेडक्रॉस स्वयंसेवियों को जाता है। क्योंकि उनके प्रेरणा स्रोत कार्य को देखकर जन समाज भी अपनी दैनिक दिनचर्या में सामाजिक कुरीतियों को त्यागने को मजबूर होता है। और समर्पित होकर उत्कृष्ट आचरण करते हुए चुनौतीपूर्ण कार्यों को करने में सक्रिय सहभागिता का निर्वहन करता है। कैंप के प्रतिभागियों ने एक जन जागरण रैली भी भूपतवाला, खड़खड़ी, भीमगोड़ा होते हुए हरकी पैड़ी तक निकाली। जिसमें जूनियर रेडक्रॉस स्वयंसेवी विभिन्न सामाजिक कुरीतियों से बचाव हेतु स्वयं द्वारा बनाई गई पेंटिंग की तख्तियां एवं बैनरस लेकर चल रहे थे। जो दर्शकों के लिए विशेष रूप से आकर्षण था। मुख्य अतिथि भारतीय रेडक्रॉस उत्तराखंड के चेयरमैन डॉo नरेश चौधरी ने सभी प्रतियोगिताओं के विजेता, उपविजेता एवं कैंप के प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र, प्रतीक चिन्ह देकर पुरस्कृत किया। कैंप का उत्कृष्ट संयोजन एवं संचालन उत्तराखंड रेडक्रॉस के प्रभारी महासचिव डॉo हरीश शर्मा द्वारा किया गया। कैंप में उत्तराखंड रेडक्रॉस के कोषाध्यक्ष मोहन खत्री, मास्टर ट्रेनर मनीष,मुंशी चोमवाल, आशीष नेगी, जगबीर रावत ने सराहनीय सक्रिय सहभागिता की। कैंप में विशेष रूप से जनपद पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चंपावत, उधम सिंह नगर, उत्तरकाशी, देहरादून, हरिद्वार, चमोली, रुद्रप्रयाग के जूनियर रेडक्रॉस स्वयंसेवियो एवं काउंसलरस ने प्रतिभाग किया। अंत में उत्तराखंड रेडक्रॉस के प्रभारी महासचिव हरीश शर्मा ने मुख्य अतिथि, प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

zerogroundnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!