मलारी गांव में आयोजित उत्तराखण्ड़ पुलिस का बार्डर विकास उत्सव-2021 का हुआ समापन

चमोली : उत्तराखण्ड़ पुलिस की ओर से भारत-तिब्बत सीमा क्षेत्र के मलारी गांव में आयोजित बार्डर विकास उत्सव-2021 का विधिवत् समापन हो गया है। यहां अन्य विभागों के सहयोग से पुलिस विभाग ने शिविर आयोजित कर विभिन्न योजनाओं से ग्रामीणों से लाभांवित भी किया। इस दौरान यहां दो दिनों तक सांस्कृति कार्यक्रम और खेलकूद प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के दौरान आयोजित सांस्कृति कार्यक्रमों में 11 गांवों के प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। जिसमें से मलारी ने प्रथम, तोलमा ने द्वितीय और जेलम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं खेलकूद प्रतियोगिताओं में क्रिकेट कोसा गांव ने खिताब जीता। जबकि महरगांव की टीम उपविजेता रही। बालीवाल प्रतियोगिता में मलारी ने प्रथम और कोसा की टीम द्वितीय स्थान प्राप्त किया। शतरंज की पुरूष वर्ग की प्रतियोगिता पवन रावत ने पहला और अनिल रावत ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। कैरम प्रतियोगिता में भरे सिंहराणा प्रथम व विजय नैथवाल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। रस्सा-कस्सी की महिला वर्ग प्रतियोगिता में मलारी की टीम ने प्रथम व लौंग-फांगती की टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कुर्सी दौड़ महिला वर्ग में दीपा देवी प्रथम व दीपा देवी ने द्वितीय पर रही। चम्मच दौड़ प्रतियोगिता में सोनी डगंरियाल, कृष्णा चौधरी ने क्रमशः पहला और दूसरा स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम के समापन पर आईटीबीपी के डिप्टी कमाण्डेंट अशोक नेगी व क्षेत्राधिकारी चमोली धन सिंह तोमर ने विजेता व उप विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। इस मौके पर ठाकुर सिंह राणा, नन्दन सिंह रावत, पार्वती देवी, वैशाखी देवी, रविकान्त सेमवाल, राजेन्द्र सिंह खोलिया, दिगम्वर सिंह उनियाल मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!