नदी में डूबे युवक, हुए लापता

- एसडीआरएफ ने नदी में शुरु किया सर्च अभियान
ऋषिकेश: नगर के निम बीच पर राफ्टिंग के बाद नदी में गये दिल्ली के प्रशांत बिहारी निवासी 26 वर्षीय वंश कौशल पुत्र अनिल शर्मा और छत्तरपुर फतेहपुर निवासी 26 वर्षीय गौरव नदी में चले गये। इस दौरान दोनों युवक नदी के तेज बहाव में बह गये। जिस पर पुलिस की ओर से एसडीआरएफ की ढालनवाला पोस्ट को घटना की सूचना दी गई। जिस पर सर्च टीम ने मौके पर पहुंचकर युवकों की खोजबीन के लिये सर्च अभियान शुरु कर दिया है। लेकिन देर शाम तक युवकों का कोई सुराग नहीं मिल सका है। पुलिस की ओर से घटना की सूचना लापता हुए युवकों के परिजनों को दे दी गई है। एसडीआरएफ की ओर से रविवार को पुनः सर्च अभियान चलाया जाएगा।