खाई में गिरकर युवक की मौत

- एसडीआरएफ की टीम ने रोप की मदद से शव को किया रेस्क्यू
देहरादून: जिले की पुलिस चैकी सहिया क्षेत्र में एक व्यक्ति के खाई में गिरने से मौत हो गई है। सूचना मिलने के बाद एसडीआरएफ की टीम ने शव को खाई से निकालकर पुलिस का सौंप दिया है।
जानकारी के अनुसार शुक्रावार की सुबह पुलिस चौकी सहिया की ओर से क्षेत्र में एक व्यक्ति के खाई में गिरने की सूचना दी गई। जिस पर एसडीआरएफ की डाकपत्थर पोस्ट से एएसआई सुरेश तोमर के नेतृत्व में टीम घटना स्थल पर पहुंची। जहां निरीक्षण करने पर व्यक्ति के पांच सौ मीटर गिरे होने और अत्याधिक अंधेरा होने के चलते एक अन्य एसडीआरएफ की टीम को मौके पर बुलाया गया। जिसके बाद टीमों ने रोप की मदद से खाई में उतरकर देव चैहान (22) पुत्र अमित चैहान निवासी बिजनौर, उत्तर प्रदेश के शव को पुलिस टीम को सौंपा।