दो दिनों तक बद्रीनाथ धाम में गुप्त मंत्रों से होंगी पूजाएं

बद्रीनाथ : बदरीनाथ धाम में पंच पूजाओं के तहत गुरुवार को वेद ऋचाओं का वाचन बन्द कर दिया गया है। ऐसे में अब दो दिनों तक गुप्त मंत्रों से भगवान नारायण की पूजाएं की जाएंगी।
मान्यताओं के अनुसार बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होने की प्रक्रियाओं के तहत धाम में वेद ऋचाओं का वाचन बंद हो गया है। सुबह पांच बजे बदरीनाथ की अभिषेक और महाअभिषेक पूजाओं के बाद वेदपाठियों ने वेद पुस्तक, खड़ग पुस्तक, विष्णु सहस्रनाम और भागवत पुराण की पुस्तकों की पूजा-अर्चना की गई। जिसके बाद वेद पुस्तक व खड़ग पुस्तक सहित अन्य सभी पुराणों को मंदिर के गर्भगृह में स्थापित किया गया। इन धार्मिक पुस्तकों को अब आगामी वर्ष बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने पर मंदिर के सभा मंडप में लाया जाएगा। आगामी 19 नवंबर को बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होने तक बदरीनाथ की पूजाएं गुप्त मंत्रों से संपन्न होंगी।