17 मजदूरों को बिना कारण बताये निकालने को लेकर मजदूरों को खोला मोर्चा

गौचर (प्रदीप लखेड़ा) : ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेलवे परियोजना में कार्य कर रही निजी कम्पनी दिलीप बिल्डकॉन लि. कि खिलाफ मजदूरों ने सीटू के नेतृत्व में मोर्चा खोल दिया है। मजदूरों ने कंपनी प्रबंधन पर बिना कारण बताये 17 मजदूरों को निकालने और 30 दिन 12 घंटे कार्य करने पर 26 दिन व 8 घंटे का मेहनताना देने के आरोप लगाया है। मजदूरों ने गौचर और सिवाई में कार्य बहिष्कार शुरु कर मांगों पर कार्रवाई होने तक आंदोलन जारी रखने का ऐलान किया है।
कंपनी में कार्यकर रहे मजदूरों ने संघर्ष को जारी रखने के लिये सीटू के सहयोग से मजदूर यूनियन का गठन भी कर लिया है। जिसमें अध्यक्ष मिलन भण्डारी को चुना गया है। जबकि उपाध्यक्ष भगत रावत, प्रमोद भण्डारी, महासचिव मुकेश रावत, सचिव सुशील भण्डारी, भरत रावत, कोषाध्यक्ष मोहित भंडारी व उपसचिव सौरभ कपूर को चुना गया है। यूनियन ने कंपनी की ओर से मजदूरों के निकाले जाने और निर्धारित समय से अधिक समय व दिन तक कार्य करने के ऐवज में कम मानदेय देने का विरोध किया है।