महिला का पंखे से लटका मिला शव

पोखरी: ब्लाॅक मुख्यालय के विनायधार में लोनिवि में अवर अभियंता के पद पर कार्यरत 32 वर्षीय प्रिंयका राणा का पंखे से लटका शव मिला है। मामले की जानकारी मिलने के बाद राजस्व व थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई है। घटना की सूचना मिलने के बाद मृतका भाई मौके पर पहुंच गया है। जबकि ससुराल पक्ष को घटना की सूचना दी गई है। पुलिस ने बताया कि घटना प्रथमदृष्टा आत्महत्या प्रतीत हो रही है। हालांकि मौत के सही कारणों का पता पोस्टमार्ट के बाद ही लग सकेगा।