1 किलो 890 ग्राम चरस के साथ महिला गिरफ्तार

- चैकिंग के दौरान महिला अभियुक्त से बरामद की गई चरस।
पिथौरागढ़ : जिले की पुलिस व एसओजी टीम ने एक महिला को 1.890 किलोग्राम चरस के साथ गिरफ्तार कर लिया है। जिसके बाद पुलिस की ओर से महिला के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
पुलिस के अनुसार एसओजी एवं कोतवाली पिथौरागढ़ पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा चौकी ऐंचोली के पास चैकिंग के दौरान पिथौरागढ़ की तरफ से आ रहे एक स्कॉर्पियो वाहन को रोककर चैक किया गया। जिस पर वाहन से एक महिला बाहर निकली तथा बैग को पीठ पर टांगकर तेजी से घाट की तरफ दौड़ने लगी। जिस पर पुलिस टीम द्वारा महिला को रोककर भागने का कारण पूछते हुए उसका नाम पता पूछा गया तो उसने अपना नाम बेलमती (36) पत्नी सोहन सिंह, निवासी- ग्राम बांलिग थाना धारचूला जिला पिथौरागढ़ बताया। पुलिस टीम द्वारा उक्त महिला के बैग की तलाशी ली गई तो उसके बैग के अन्दर से चरस बरामद हुई। उक्त बरामद चरस को इलेक्ट्रॉनिक तराजू में तोलने पर इसका वजन 1.890 किग्रा पाया गया। पूछताछ में महिला ने बताया कि उक्त चरस को कालिका, धारचूला से लाई हैै। जिसे बेचने के लिये वह बरेली ले जा रही थी।
पुलिस टीम में पुलिस उपाधीक्षक ऑप्स परवेज अली, उनि शंकर सिंह प्रभारी एसओजी, महिला उनि मेघा शर्मा, ध्रुव सिंह, गोविन्द सिंह, अशोक सिंह, कमल सिंह, पंकज पंगरिया मौजूद थे।