ओकारेश्वर मंदिर में शुरु हुई भगवान केदानाथ की शीतकालीन पूजाएं

ऊखीमठ: भगवान केदारनाथ की पंचमुखी चल विग्रह डोली शनिवार को शीतकालीन गद्दी स्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ पहुंच गई है। जहां स्थानीय लोगों और तीर्थयात्रियों ने जयकारों और फूला-माला के साथ उत्सव डोली का स्वागत किया। यहां ओंकारेश्वर मंदिर में अब आगामी यात्राकाल तक भगवान केदारनाथ की पूजा-अर्चना की जाएगी।
बता दें, बीती 27 अक्टूबर को केदारनाथ मंदिर के कपाट 8 बजकर 30 मिनट पर परंपरिक विधि-विधान के साथ शीतकाल के लिये बंद किये गये। जिसके बाद भगवान केदरानाथ की पंचमुखी चल विग्रह डोली भक्तों के साथ रात्रि प्रवास के लिये रामपुर पहुंचीं। जहा से देव डोली 28 अक्तूबर को विश्वानाथ मंदिर पहुंची। यहां मंदिर में प्रातःकालीन पूजा-अर्चना के बाद शनिवार को दोपहर बा देव डोली ने मराठा रेजीमेंट की बैंड धुन व जयकारों के साथ ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ के लिये प्रस्थान किया। जिसके बाद यहां मंदिर में भगवान केदारनाथ की शीतकालीन गद्दी स्थल पर पूजा-अर्चना शुरु हो गई है। बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय, उपाध्यक्ष किशोर पंवार, मुख्य कार्याधिकारी योगेंद्र सिंह व मिडिया प्रभारी हरीश गौड़ यात्रा के सामापन पर समिति के कर्मचारियों, तीर्थयात्रियों व हक-हकूकधारियों को बधाई दी है।
इस मौके पर समिति सदस्य श्रीनिवास पोस्ती, वीरेंद्र असवाल, रावल भीमाशंकर लिंग, टी गंगाधर लिंग, प्रदीप सेमवाल, पूर्व विधायक आशा नौटियाल, एसडीएम जीतेंद्र वर्मा, नगर पंचायत अध्यक्ष विजय राणा, आरसी तिवारी आदि मौजूद थे।