पैदल रास्तों पर पेयजल लाइन, कँहा चलें राहगीर

चमोली : गोपेश्वर नगर क्षेत्र में पेयजल सप्लाई के लिये जल संस्थान की ओर से बिछाई गई पेयजल की लाइनेें दुर्घटनाओं को न्यौता दे रही हैं। यहां पैदल रास्तों पर बिखरी पेयजल लाइन से राहगीतों को खासी दिक्कतें हो रही हैं।
गोपेश्वर नगर में जल संस्थान की ओर उपभोक्ताओं को पेयजल आपूर्ति के लिये बिछाई गई पेयजल लाइन पैदल रास्तों और नालियों पर बिछाई गई हैं। कई स्थानों पर दो फुट के पैदल रास्ते पर 1 फुट से अधिक हिस्से पर पेयजल लाइनें बिखरी हुई हैं। जिससे इन रास्तों पर आवाजाही खतरनाक बनी हुई है।
पालिका अध्यक्ष पुष्पा पासवान व सभासद नवल भट्ट का कहना है कि कई बार जल संस्थान के अधिकारियों को पैदल मार्गों पर पेयजल लाइनों को सुव्यवस्थित करने को लेकर पत्राचार किया गया। लेकिन विभाग की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई है।