चमोली में मौसम ने बदली करवट, ठंड में इजाफा

चमोली : जिले में मौसम ने करवट बदल ली है। जिसके चलते चमोली की ऊंचाई वाली चोटियों पर जंहा हल्की बर्फबारी शुरू हो गयी है। वंही निचले इलाकों में बारिश हो रही है। ऐसे में जिले के तापमान में गिरावट आने से ठंड में इजाफा हो गया है। जिले में शुक्रवार रात्रि से रुकरुक कर बारिश हो रही। चमोली में जंहा 4.6 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई है। जबकि गैरसैंण में 9 एमएम, कर्णप्रयाग में 2.80 एमएम, जोशीमठ में 9 एमएम, थराली में 8.5 एमएम और घाट में 4.2 एमएम बारिश रिकार्ड की गई है।