विडियो देखें: केदारनाथ-रांसी ट्रैक पर फंसे ट्रैकर के शव को एसडीआरएफ ने किया रेस्क्यू

रुद्रप्रयाग: केदानाथ-रांसी ट्रैक पर जान गंवाने वाले ट्रैकर के शव को एसडीआरएफ की हाई एल्टीट्यूड रेस्क्यू एक्सपर्ट टीम ने रेस्क्यू कर लिया है। शव को गुप्तकाशी लाया गया। जहां मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
बता दें, बीती 9 अक्टूबर रुद्रप्रयाग जिले में केदारनाथ-रांसी ट्रेक पर गए बंगाल के 10 सदस्यीय दल में से 2 सदस्यों का स्वास्थ्य अत्यधिक खराब होने पर वे लोग ट्रेक पर ही रुक गए थे। जबकि अन्य 8 लोग पोर्टरों सहित वापिस लौट आये थे। मामले की सूचना मिलने पर एसडीआरएफ का दल ने बर्फवारी की बीच गहन खोज व बचाव अभियान चलाकर केदारनाथ से 12 किमी दूर महापंथ कॉल के पास बर्फीली चट्टानों के बीच दोनों पर्यटकों को ढूंढ निकाला। यहां मौजूद दोनों ट्रैकर्स में से एक स्वास्थ्य जहां खराब था। वहीं आलोक विश्वास पुत्र बाबुल विश्वास, 34 वर्ष, सगुन नदिया, पश्चिम बंगाल की मृत्यु हो गई थी। जिसके चलते दल की ओर से बीमार ट्रैकर को रेस्क्यू किया। जिसके बाद 29 अक्टूबर को हाई एल्टीट्यूड रेस्क्यू एक्सपर्ट टीम के माध्यम से मृतक के शव को निकालने का प्रयास किया गया। लेकिन प्रतिकूल मौसम के चलते शव को नहीं निकाला जा सका। ऐसे में बुधवार को दल की ओर से क्षेत्र में मौसम साफ होते ही हैलीकाप्टर की मदद से 4617 मीटर की ऊंचाई पर स्थित महापंथ कॉल शव को निकालकर हेली के माध्यम से गुप्तकाशी पहुँचाया गया।
रेस्क्यू टीम में हेडकांस्टेबल रवि चैहान, वीरेंद्र काला, कांस्टेबल दीपक पंत, योगेश रावत, प्रवीण चैहान और महेश चंद्र शामिल थे।