हत्यारोपी की गिरफ्तारी को लेकर ग्रामीणों ने आंदोलन किया शुरू

थराली : जिले के खेता मानमती गांव में एक वर्ष पूर्व हुई पिंकी की हत्या के मामले में आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर क्षेत्र के ग्रामीणों ने देवाल टैक्सी स्टैंड के पर अनिश्चित कालीन धरना शुरु कर दिया है। ग्रामीणों ने आरोपी की गिरफ्तारी होने तक आंदोलन जारी रखने की बात कही है।
बता दें, बीते वर्ष देवाल के खेता मानमती गांव निवासी खिलाप राम की पुत्री पिंकी की गांव के जंगल में हत्या कर दी गई थी। जिस पर मृतका के परिजनों ने राजस्व उप निरीक्षक नलधूरा को गांव के ही गुलाब सिंह पुत्र जवाहर सिंह के विरुद्ध हत्या की शिकायत दर्ज करवाई। शिकायत के आधार पर राजस्व विभाग की ओर से नामजद आरोपी के खिलाफ हत्या के साथ ही अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस को हस्तांतरित किया गया। लेकिन बावजूद इसके वर्तमान तक आरोपी की गिरफ्तारी न होने से परिजनों के साथ ही क्षेत्रीय ग्रामीणों में आक्रोश बना हुआ है। जिसे लेकर शुक्रवार को ग्रामीणों और स्थानीय जन प्रतिनिधियों ने आंदोलन शुरु कर दिया है। वहीं पुलिस उपधीक्षक अमित कुमार ने आंदोलनकारियों से वार्ता कर जल्द आरोपी की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है।
इस मौके पर मृतका के पिता खिलाप राम, पूर्व प्रमुख डीडी कुनियाल, दीवान राम, मनोज कुमार, गोविंद राम, देवी बर्मा, लक्ष्मण कुमार, जगदीश कुमार, हयात राम, मान सिंह, शेरी राम, कृष्ण कुमार, खिमुली देवी, राधा देवी आदि मौजूद थे।