ग्रामीणों ने कूड़ा डंपिंग जोन अन्यत्र बनाने की मांग उठाई

थराली : नगर के सिमलसैंण में कूड़ा डंपिग जोन बनाने का स्थानीय ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर विरोध किया है। ग्रामीणों ने मामले में एसडीएम रविंद्र कुमार ज्वांठा के माध्यम से जिला प्रशासन को ज्ञापन भेजकर कूड़ा डंपिंग जोन अन्यत्र बनाने की मांग की है।
बता दें, नगर पंचायत थराली की ओर से सिमलसैंण में पैट्रोल पम्प के समीप कूड़ा डंपिंग जोन बनाया जा रहा है। यहां कुछ आवासीय भवन व खेती की जमीन भी है। जिसके चलते भविष्य में डंपिंग जोन से होने वाली समस्याओं को देखते हुए। ग्रामीण भूमि चयन के बाद से यँहा डंपिंग जोन बनाये जाने का विरोध कर रहे हैं। बावजूद इसके यँहा किये जा रहे निर्माण के चलते ग्रामीणों में नाराजगी बनी हुई है। ल उन्होंने शीघ्र मांग पर सकारात्मक कार्रवाई न किये जाने पर क्रमबद्ध आंदोलन शुरु करने की चेतावनी दी है।
इस मौके पर महिला मंगल दल अध्यक्ष कविता देवी, गंगा देवी, गिरीश चन्द्र, मनोज चंदोला, मोहन प्रसाद, सुरेश, जयंती प्रसाद, गणेश दत्त, अनिता देवी, संतोष ,रेखा देवी, सरिता देवी, सुमित्रा देवी, गोपीचन्द्र, परमानंद चंदोला, अंकित चंदोला आदि मौजूद थे।