ग्रामीणों ने सड़क सुधारीकरण की मांग उठाई

चमोली : पोखरी ब्लाॅक के सैकड़ों गांवों को जिला मुख्यालय से जोड़ने वाली गोपेश्वर-पोखरी सड़क के सुधारीकरण की ग्रामीणों ने मांग उठाई है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से सड़क का स्थलीय निरीक्षण करवाकर खस्ताहाल सड़क के सुधारीकरण करवाने की गुहार लगाई है।
बता दें, गोपेश्वर-पोखरी सड़क बारिश के दौरान 30 से अधिक स्थानों पर खस्ताहालत में पहुंच गई है। लेकिन वर्तमान तक सड़क का सुधारीकरण शुरू नहीं किया गया है। जिसके चलते क्षेत्र के ग्रामीण सड़क पर जान जोखिम में डालकर आवाजाही कर रहे हैं।
स्थानीय ग्रामीण भगत सिंह और दिनेश का कहना है कि सड़क पर कई स्थानों पर पुस्ते क्षतिग्रस्त होने से संकरी हो गयी है। जिससे यँहा दुर्घटना की संभावना बनी हुई है। लेकिन जिम्मेदार विभाग सड़क के सुधारीकरण को लेकर लापरवाह बना हुआ है।
इधर, लोनिवि के अधिकारियों की ओर से सड़क सुधारीकरण के लिये आपदा न्यूनीकरण मद से बजट आवंटन न होने की बात कही जा रही है। ऐसे में यहां सड़क सुरक्षा को लेकर प्रशासन की ओर से की जा रही कवायद यहां हवा-हवाई साबित हो रही है।